Distribution of vegetables

08.04.2020

सब्जियाँ Healthy Diet का हिस्सा है, क्षेत्र की जरूरत के अनुसार, संस्था ने 200 जरूरमंदो परिवारों के लिये सब्ज़ियों की व्यवस्था की ।
संस्था के जुड़े हुए किसानों ने निम्न मूल्य पर बन्दगौभी, गौभी, आलू और मटर दिया। अति निर्बल परिवारों को 4 किलो सब्जियाँ दी गईं। नंगल जारियलां, देओली, अम्बोया, भधरकाली, गनुमंडवारा, मावा सिंडिया, गग्रेट ओर दौलतपुर चौक से जुड़े संस्था के सदस्यों ने गांव के प्रधान ओर उपप्रधान द्वारा इनका वितरण किया। इसकी जानकारी प्रशाशन को कर दी गई है।

*घर में रहें, स्वस्थ रहें*
क्षेत्र में काफी लोग बढ़ चढ़ कर सेवा दे रहें हैं। सभी का आभार ओर प्रशंसा।
प्रशाशन के निर्देशों का अनुसरण करें और पालन करें।

*Team : एक मौका एक उम्मीद (NGO)*
78078-58158 | emeu.co.in