






?एक मौका एक उम्मीद (NGO)?
??वेबसाइट का अनावरण – ??
एक मौका एक उम्मीद संस्था 2017 से समाजसेवा में कार्यरत है। ये एक जागरूक लोगो का समूह है जो सामाजिक भलाई के लिये स्वास्थ्य, गरीबी, शिक्षा और पर्यवारण के क्षेत्र में योगदान करता है। संस्था ज़िला स्तर पर पंजीकृत है।
आज जिला स्तरीय NGO ने मिलकर संस्था की वेबसाइट www.emeu.co.in का आवरण किया। website में सभी कार्यों का व्योरा है। इस मौके पर बाबा पंडित राकेश जी, लाडली रक्षक NGO की जिला अध्यक्ष, समाजसेवी ओर प्रधान ग्राम पंचायत दियोली, शाहिद भक्त सिंह क्लब के अध्यक्ष जगजीत सिंह, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर सुशील जरियाल, प्रोफेसर विकास और संस्था के सदस्य थे।
संस्था के अध्यक्ष, राजन जरियाल ने सभी का तहदिल से धन्यबाद किया।
फेसबुक पर लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें।
