Rs. 5000 Medical Help : Smt Veena Devi

66 बर्षीय मारवाड़ी की श्रीमती वीना देवी को आप सभी के सहयोग से 5000 रु की मदद-
श्रीमती वीना देवी जी को पिछले महीने 29 तारीख को Heart Attack आया था। तब से लेकर अभी तक उनकी बेटियां अपनी माता जी का साथ दे रही हैं। माता जी के पास कोई भी कमाने का साधन नहीं है और उनका कोई बेटा भी नहीं है।
अभी तक ₹80000 का खर्चा आ चुका है। डॉक्टर ने कहा हैं हर महीने का ₹10000 से ₹15000 तक खर्चा आएगा और यह इलाज 5 से 6 महीने तक चलेगा। संस्था के साथ जुड़े सदस्यों से निवेदन है माता जी के लिए आगे आए और उनका सहारा बने।

संस्था ने आप सभी के सहयोग से ₹5000 की मदद कर दी है।

admin