Rs. 14208/- Medical Help : Snake Bite

कभी-कभी जो आंतरिक खुशी प्राप्त होती है। आज उसका एहसास हुआ जब हम सभी मिलकर एक बच्चे की मदद करने अपने ही क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे आप सभी को ज्ञात होगा यह वही बच्चा है। जिसे पिछले शनिवार को बहुत ही जहरीले सांप ने काट लिया था। लेकिन आप सभी की दुआओं व बाबा राकेश शाह जी के आशीर्वाद से इस बच्चे को एक नया जीवन प्राप्त हुआ है।

आप सभी के सहयोग के लिए दिल की गहराइयों से कोटि-कोटि नमन। इस बच्चे के इलाज के लिए 14208 रुपए की सहायता इकट्ठी हुई थी और वह सहायता इस परिवार तक पहुंचा दी गई है।

admin