?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
दूसरे महीने 3000 रु की सहायता।
संस्था, मलकीत सिंह (निक्का) सपुत्र श्री कुन्नू राम निवासी नंगल जरियालां के मुश्किल समय में साथ में है। मलकीत जी एक खुश मिजाज अच्छे व्यवहार वाले गांववासी हैं। पिछले 4 महीने से जीविका कमाने में असमर्थ हैं। इनकी बाजू इलाज़ के दौरान कट गई थी। संस्था, प्रति माह 3000 रु की सहायता दे रही है।

?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
नंगल जरियाला से मलकीत सिंह (निक्का) सपुत्र श्री कुन्नू राम की इलाज के दौरान बाजू कट गई थी।
निक्का जी जीविका कमाने में अभीे असमर्थ हैं, पर परिवार के दैनिक खर्चे वैसे ही हैं। इस परिवार को संस्था के सदस्य मुकेश राणा, राजन जरियाल, अंशु ओर नन्नू ने तीन महीने के लिये प्रति माह 3000 रु की सहायता दी है। बाजू का जख्म ठीक हो जाने के बाद संस्था निक्का जी को कृत्रिम बाजू लगवाने में भी सहायता करेगी। निक्का जी स्वाभिमान के साथ अपना जीवन व्यतीत करे इस लिये संस्था निक्का जी केे जीविका कमाने में सहायता करेगी। संस्था मानती है मानव सेवा ही ईश्वर की पूजा है। इस उदेष्य के साथ संस्था गग्रेट क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का सृजन नवंबर 2017 से कर रही है। बुज़ुर्गों का आशीर्वाद ओर परिवार के सहयोग से संस्था इस मुहिम को बढ़ाते जा रहें है।

· 10 May 2019 · ?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
9.5.2019
तीसरे महीने 3000रु की आर्थिक सहायता।
संस्था ओर नंगल जरियालां के गांववासी, मलकीत सिंह (निक्का) सपुत्र श्री कुन्नू राम के साथ है। पिछले 5 महीने से जीविका कमाने में असमर्थ हैं। इनकी बाजू इलाज़ के दौरान कट गई थी। संस्था, रोजगार दिलाने के लिए सहायता करेगी। संस्था आपसे सभी से इनके रोजगार के लिये सुझाब चाहती है।
आप संस्था के No ? 78078-58158 पर बात कर सकतें हैं।
9.5.2019 Financial support of Rs 3000 for the third month. The NGO and the villager of Nangal Jariyalan, Malkit Singh (NIKKA) son, is accompanied by Mr. Kunnu Ram. Unable to earn a living from last 5 months. His side was cut during treatment. The NGO will assist in getting employment. The NGO wants advice from all of you for their employment. You can talk to the NGO on No ? 78078-58158.

?एक मौका एक उम्मीद (NGO)?
9.6.2019
3000 रु की आर्थिक सहायता –
मलकीत सिंह (निक्का) सपुत्र श्री कुन्नू राम, निवासी नंगल जरियालां, तहसील घनारी,ज़िला ऊना।
पिछले 6 महीने से जीविका कमाने में असमर्थ हैं। इनकी आधी बाजू इलाज़ के दौरान कट गई थी | इनकी कुहनी के नीचे का बाजू नहीं है। एक मौका एक उम्मीद NGO ने 3 महीने ₹ 3000 प्रति माह की आर्थिक सहायता की है।
मलकीत सिंह को अभी कहीं रोजगार नहीं मिला है, इसलिय संस्था ने चौथे महीने भी 3000 रु की सहायता की।
आपसे अनुरोध है, मलकीत सिंह के करने योग्य नौकरी हो तो जरूर सहायता करें।

Financial Assistance of Rs 3000 – Malkit Singh (NIKKA) son, Sri Kunnu Ram, resident of Nangal Jariyalan, Tehsil Ghanari, District Una. Unable to earn a living from last 6 months. Their half-sides were cut during treatment. There is no side below their nails. One chance is that the expected NGO has financial assistance of 3 months ₹ 3000 per month. Malkit Singh has not got employment right now, this same NGO has also helped 3000 rupees for the fourth month. You are kindly requested to help Malikat Singh, if he can get a job.
