?एक मौका एक उम्मीद (NGO)?
पूर्वा ठाकुर कर रही है, ठोस कचरा प्रबंधन पर काम-
पूर्वा LPU में B.Tech. की छात्रा है जो कि एक मौका एक उम्मीद एनजीओ के साथ मिलकर इस काम को कर रही है। इस काम में संस्था के सचिव श्री जसवीर सिंह उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं।
आज ग्राम पंचायत दियोली में पंचायत के साथ इस समस्या पर चर्चा और सुझाव लिए गए। पूरी पंचायत ने इसकी आवश्यकता पर जोर दिया और समाज की भागीदारी की जरूरत बताई।
इस सभा में पाया गया की नए युवा पीढ़ी इसमें अच्छा योगदान दे सकती है उनको ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना चाहिए। सभा में इस पर भी चर्चा हुई कि गीला कचरा काफी हद तक प्रबंधन में आ जाता है पर सूखे कचरे जिसमें प्लास्टिक की बोतल लिफाफे और पैकिंग मैटेरियल के कचरे को प्रबंधन में लाने की आवश्यकता है।
पंचायत स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर काम करने की आवश्यकता है। एक मौका एक उम्मीद संस्था जो कि 2017 से काम कर रही है।
संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश राणा जी कहते हैं कि गांव स्तर पर सभी ग्राम वासियों का इसमें योगदान होना चाहिए जिससे कि गीले और सूखे कचरे को अलग अलग करके हर एक घर से उठाना चाहिए और किसी एक जगह पर अलग अलग करना चाहिए।
संस्था के प्रधान राजन जरियाल जी कहते हैं युवाओं को ज्यादा से ज्यादा आगे आना चाहिए और इन समस्याओं का हल निकालने में योगदान देना चाहिए।
आज इसी मुद्दे पर बाबा राकेश जी पीर बाबा अम्बोआ में भी सर्वे किया गया और बाबा जी को इस समस्या के बारे में बताया गया। बाबा जी ने भी इसमें बढ़-चढ़कर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
पूर्वा, एनजीओ के साथ यह कार्य अगले 6 सप्ताह तक पूरे उना जिले में करेगी। एनजीओ सभी से अनुरोध करती है कि इसके लिए सभी ठोस कचरा प्रबंधन को समझें और अपने स्तर पर अपने सुझाव दें।

Survey at Village Deoli
Survey at Peer Village Nangal Jarialan
Survey at GSSS Ghanari
Survey at GSSS Ghanari
Survey at GSSS Ghanari
Survey at GSSS Ghanari
Activity Point 
Activity Point
Survey at Peer Baba Amboa
Survey at Peer Village Nangal Jarialan
Survey at Village Deoli
Survey at Village Deoli
Survey at Village Deoli
Survey at Peer Baba Amboa
Survey at Peer Baba Amboa
Survey at Peer Baba Amboa
Survey at Peer Baba Amboa
Survey at Peer Baba Amboa
Survey at Peer Baba Amboa

?एक मौका एक उम्मीद(NGO)? 11 june 2019
Solid waste Management( ठोस कचरा प्रभंधन)
अपने घर के बचे हुए गीले कचरे से खाद बनाये, ओर अपने Kitchen Garden में प्रयोग करें। Compost (बचे खाने और सब्जियों से खाद) के लिये घर में खडा खोदें। अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें। ?- 78078-58158
Solid waste management Make compost with the remaining wet wastes of your home, and use it in your kitchen garden. Dig the house for the compost (eat left food and vegetables). Contact us for more information. ?- 78078-58158
LPU Student, Purva Thakur Internship On Solid Waste Management Has Completed : Huge Need To Manage Solid Waste Of Kurkure, Lays Etc.


