Help : Late Sh. Gribdas

· 19 November 2018 ·  एक मौका एक उम्मीद संस्था नेें जरूरत मंद परिवार एक साल के लिए लिया गोद!
गरीब दास(74 साल), निवासी गॉँव गणु मंदबारा, तहसील घनारी दुख की घड़ी में है। जो लंबी बीमारी से ग्रस्त है ओर उनके एकलौते बेटे की मृत्यु हो गई। इस परिवार में गरीब दास की पत्नी उमाबति और विधवा पुत्र बधू और 3 साल का छोटा पोता है। BPL में होने के बाबजुद परिवार इस दुख की घड़ी में जीविका कमाने को असमर्थ हैै। 
संस्था के उपाध्यक्ष, मुकेश राणा कहतें हैं, सुख-दुख हर एक कि जिंदगी के अभिन्न अंग हैं। संस्था हर किसी जरूरत मंद को एक मौका देना चाहती है, ताकि बह परिवार अच्छा जीवन स्वभिमान के साथ जी सके। संस्था मानती है कि इससे सामाजिक खुशहाली बढ़ेगी। संस्था द्वारा ऐसे कार्य सनातन धर्म के तहत, हमारे बुजुर्ग सदियों से करते आ रहें है। गांव, मुहल्ले में जब कोई मुश्किल में होता था तो सभी उसके साथ खड़े हो जाते थे। पर दिशाहीन शिक्षा, राजनीति, धर्म और व्यापार हमारे मानवीय मूल्यों को खत्म कर रहे हैं। और हम विदेशी सभयता के अनुसार अपने तक ओर अपनी सुख सुभिधायों तक ही सिमित रह रहें हैं। 
इसी समाजिक भाई चारे की दरकार वाले परिवार की देखभाल के लिए संस्था एक साल तक इस परिवार के साथ है। इस परिवार को संस्था एक साल के लिए गोद ले रही है, ओर परिवार की हर किसी जररूत को पूरा करेगी।
संस्था के कोषाध्यक्ष, मंजीत सिंह ने बताया कि संस्था हर महीने इन्हें रु 3000/- तक की सहायता करेगी। इस मौके पर राजन जरियाल (संस्था अध्यक्ष), श्री अशोक कुमार (गॉंव प्रधान), श्री विजय सिंह(वार्ड पंच), बिंदु और स्थानीय लोग साथ में थे।
कल संस्था और सिद्ध बाबा बुंगेवाले समिति ने की 10000 रु की मदद की। 
संस्था इस परिवार को अपने स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत करने के लिये किसी रोजगार की तलाश में है। जिससे, यह परिवार अपने घर में रह कर कुछ काम कर सके। संस्था के साथ जुड़ने के लिये आप का धन्यवाद।

· 25 November 2018 ·  ?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
गरीब दास जी निवासी गणु मंदवाडा, आज दुनिया छोड़ गऐ। दुख की इस घड़ी में संस्था इस परिवार के साथ है। आज अंतिम संस्कार हुए। इसी परिवार में 16 दिन पहले एकलौते बेटे की मृत्यु हुई थी। संस्था ने इस परिवार को गोद लिया था ओर एक साल तक प्रतिमाह 3000रु तक की सहायता की बात की थी। संस्था अध्यक्ष राजन जरियाल ने बताया कि मन दुखी है पर समाज के सहयोग से आज संस्था ने 5000 रु की सहायता की ताकी निधन के बाद, सनातन धर्म कर्मकांड कर सकें। संस्था स्वर्गीय गरीब दास की पत्नी, पुत्रबधू ओर पोते की देखभाल के लिए बचनबद्ध है। संस्था के साथ जुड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।??

12 December 2018 ·  ?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
संस्था द्वारा एक साल के लिए जरूरतमंद परिवार को 3000रु की सहायता देते हुए, संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश राणा जी अन्य संस्था के सदस्य। स्वर्गीय गरीब दास एकलौते जीविका कमाने वाले पुत्र को खो चुका है। अभी परिवार में स्वर्गीय गरीव दास की विधवा पत्नी, विधबा बहु और 3 साल का पोता है। संस्था जल्दी ही इस परिवार के लिए जीविका कमाने के लिए रोज़गार देने की कोशिश करेगी। आप सभी के सहयोग से संस्था इस परिवार के साथ है। आप सभी का धन्यावाद।

With the assistance of Rs 1,000 for the needy family for a year by the NGO , the chairman of the NGO Mukesh Rana, another NGO member. The late poor slave has lost the son who earns a living. In the family, the widow of late Tarvar Das, widow is a multi-year-old and granddaughter of 3 years. The NGO will soon try to provide employment to earn a living for this family. With the cooperation of all of you the NGO is with this family. Thank you all

?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
16.03.2019 उमा देवी को Rs 1000 की मासिक सहायता। संस्था स्वर्गीय गरीब दास के साथ 19.11.2018 से हैं। परिवार में एकलौती सदस्य अब अपने कई कामो में उलझी हुई है, संस्था को उन्होंने बताया उनका आधार नहीं update हो रहा है, जिसके कारण उनकी विधवा पेंशन की कार्यबाही नही हो पा रही।
water connection, गैस connection ओर कई ऐसे कामों में उनको दिक्कतें आ रही हैं। संस्था अब उनके सभी कामों में उनकी सहायता कर रही है। संस्था, उन सभी आग्रह करती है, जो सक्षम ओर जिनका काम है, ऐसे लोगों के ज्यादा चक्कर न लगवाएं। अपना काम अच्छी तरह करना समाज सेवा का काम है, ओर भगवान की पूजा के समान है।संस्था, इन सब कामों को करवाने में उमा देवी जी के साथ है।
आज संस्था सदस्य मुकेश राणा जी, राजन जरियाल जी, बबलू जी ओर संस्था के साथ जुड़े नए सदस्य योगराज जी, उमा देवी को 1000 रु की सहायता के साथ, सभी document ले के आये है।


7.5.2019 Uma Devi, wife of late Shri Giridas resident of Ganu Mandwada, has been given Rs. 1000 assistance – The organization started the economic recession due to the death of the single son in November 2018, helping the family. Because Grivdas ji was already sick and on bed.
Some times the Grivdas also died. The NGO was with this family. Now the NGO has assisted Rs.1000 under monthly assistance. Many senior members of the NGO had contributed financially to help this family. The people of the village also contributed. The NGO has assisted the last 7 months to Rs. 19500.
Now the family is able to handle themselves. The NGO is with everyone to emerge from the watch of misery. The NGO believes that everybody should get an opportunity at the time of difficulty so that he is not broken and he is expected to live a happy life.
According to a research – “If your neighbor is happy, 36% chance you will be happy too” NGO is moving into the society’s benevolence

?एक मौका एक उम्मीद संस्था (NGO)?
17.5.2019 उमा देवी जी पत्नी स्वर्गीय श्री गरीबदास निवासी गणु मंदवाड़ा को 1000 रु की सहायता –
संस्था ने इस परिवार की मदद नवंबर 2018 में एकलौते बेटे की मृत्यु हो जाने के कारण आई आर्थिक मंदी से शुरू की थी। क्योंकि गरीबदास जी पहले से ही बीमार ओर बिस्तर पर थे। कुछ समय वाद उनकी भी मृत्यु हो गई। संस्था इस परिवार के साथ रही। अभी संस्था ने मासिक सहायता के तहत 1000 रु की सहायता की। संस्था के कई बरिष्ठ सदस्यों ने इस परिवार की सहायता के लिए आर्थिक योगदान किया था। गांव के लोगों ने भी योगदान किया था। संस्था, पिछले 7 महीनों से 19500 की सहायता कर चुकी है।
अब ये परिवार अपने आप को सम्भालने के लिये सक्षम है।
संस्था, दुख की घड़ी से उभरने के लिये सभी के साथ है। संस्था मानती है हर किसी को मुशकिल के समय एक मौका मिलना चाहिए ताकि वो टूटे नहीं ओर उसे एक उम्मीद हो खुशहाल जीवन जीने की।
एक शोध के अनुसार –
“‌यदि आपका पड़ोसी खुश है तो 36% सम्भावना है आप भी खुश होंगे”
संस्था के समाजप्रोपकारिता में अग्रसर है।

?एक मौका एक उम्मीद संस्था?19.02.2019
संस्था, स्वर्गीय गरीबदास के परिवार को अखवार के लिफाफे बनाने के काम में सहायता करते हुए। अपने सभाभिमान के साथ जीने के लिए ओर अपनी जीविका कमाने के लिए संस्था इस परिवार की सहायता कर रही है। संस्था के सदस्यों ने 1000 रु की मासिक सहायता भी की।

?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
समय बतलाता है तो हालात बदलते हैं। समय एक जैसा नहीं रहता, आज जो अच्छा कल वो बुरा हो सकता है ओर आज जो बुरा है वो कल अच्छा हो सकता है। आज 9.1.2019 गणु मंदवाडा के परिवार के साथ संस्था खड़ी है ओर लगातार तीसरे महीने 3000रु का अनुदान किया। संस्था ने इस परिवार को एक साल के लिए गोद लिया है। संस्था कल इस परिवार के लिए जीविका कमाने के लिए काम की व्यवस्था करने वाली है, ताकि वे अपने साभिमान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें । आप सभी का संस्था के साथ जुड़ने के लिए धन्यावाद।

admin