



6 May · ?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
गगरेट क्षेत्र में ? गौबंश के संरक्षकों को एक मौका एक उम्मीद का कोटि कोटि नमन और आभार। 9 मई से 16 मई तक गौ भागवत महापुराण कथा के उपलक्ष्य में 9 मई को दौलतपुर चौक में शोभा यात्रा है। संस्था के सदस्य, शोभायात्रा में गौ सेवकों के लिये शबिल का प्रबंध कर रहे है।
??आप सभी से निवेदन है, शोभायात्रा में जरूर आएं और ठंडे जल का सेवन भी जरूर करें।

ऊना केसरी न्यूज़ पेपर का एक मौका एक उम्मीद संस्था की तरफ से धन्यवाद
