



आओ सफाई करें, 2 october तक अपना गांव बिल्कुल साफ करें।
#स्वच्छ_गांव_स्वच्छ_भारत
2 july 2019?एक मौका एक उम्मीद (NGO)?
हमें, 2 अक्टूबर का इंतजार नहीं करना है –
??स्वस्छ गांव, स्वच्छ भारत।??
गंदगी हमें ही साफ करनी है। अपना कचरा खुद व्यवस्तिथ करें। हमें घर, आसपास और गांव साफ करना है, तभी भारत बर्ष साफ होगा। गांव नंगल जरियाला में, 1.5 km सड़क के किनारे से एक ट्राला कूड़े का निकला है। कूड़े को सही जगह पर फेंकें। यही कूड़ा चारों तरफ फैल जाता है। गीले ओर सूखे कूड़े के लिये अलग अलग गढ़े बनाएं, और गीला और सूखा कचरा अलग-अलग गढ़ो में डालें।
हर नागरिक को पता है, उसने क्या करना है।
सफाई के संस्कारों को व्यवहार में लायें।
हमने अपने मुहल्ले, गांव को 2 अक्टूबर तक पूरा साफ करने में योगदान करना है। सभी तरह के कूड़े की व्यवस्थता करने में योगदान करना है।
आपके होंसले, प्रोत्साहन और योगदान के लिये धन्यवाद। ऐसे ही मार्गदर्शन करतें रहें।?
