
?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
सहायता:बेसहारा व्यक्ति को पहचाने, एक मौका उम्मीद संस्था इस व्यक्ति की पहचान जानने की कोशिश कर रही है।
आज यह बुजुर्ग इतनी ठंड में अम्बोआ खडड् में लेटे हुए थे। मबा कहोला के उपप्रधान, पूर्व प्रधान और श्री आर के रतन जी बी संस्था के साथ उपस्थित थे। सभी ने मिलकर, इनको मबा कहोला अंम्बेदकर भवन में लेकर गए और वहां पर इनका रहने का इंतजाम किया और आज रात का खाना भी पहुंचा दिया गया। सभी से निवेदन है इन बुजुर्ग को उनके परिवार तक पहुंचाने की मदद करें।



?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
श्री आर के रतन, श्री प्रदीप कुमार और संस्था के प्रयासों के कारण आज ये गुजरात का बुजुर्ग अपने प्रदेश और अपने लोगों में जा रहा है।
आज उसके परिवार के 3 सदस्य उसको बापिस ले के जा रहें हैं। संस्था ने इस मौके पर गुजरात से आये परिवार के सदस्यों को माँ चिंतपूर्णी की फ़ोटो भेंट की।
संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश राणा ने बताया कि यह कार्य श्री आर के रतन ओर श्री प्रदीप जी की कोशिशों से सफल हो पाया। अतिथि देवो भवः की संस्कृति के अनुसरण में आज माँ चिंतपूर्णी की फ़ोटो के रूप में स्मृति चिन्ह इनको भेंट किया गया। श्री आर के रतन जी ने बताया, की संस्था के अध्यक्ष राजन जी द्वारा जो विडियो शेयर हुई, उसके वायरल होने से हम उनके घरवालों से संपर्क कर पाए।
दूसरी तरफ श्री प्रदीप जी आज इनको होशियारपुर से ले के आये और पिछले कई दिनों से इनके खाने की व्यवस्था कर रहे थे।इसी तरह समाज सेवा करते हुए संस्था के साथ बने रहें।

