15.02.2019

दौलतपुर में पिछले 7 माह से एंबुलेंस सेवा ना होने पर एसडीएम को ज्ञापन।
जनहित के लिए संस्था की एम्बुलेंस के लिये मुहिम, संस्था हर किसी पदाधिकारी से गुजारिश करती है एम्बुलेंस की सुभिधा जल्दी से बहाल हो।
अगर क्षेत्र के अंदर मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं होंगी तो उस क्षेत्र का विकास कैसे संभव है अगर कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और एंबुलेंस सेवा ना होने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसका जवाब देही कौन होगा।
हम विधायक श्री राजेश ठाकुर और समाज में अग्रिम बुद्धिजीवियों से भी गुजारिश करतें की अपने कर्तव्यों का सृजन करें। संस्था आपको आभार प्रकट करती है। संस्था मानती है आप के दिशा निर्देशों से Ambulance जल्दी दौलतपुर Hospital में होगी।



