






12 August 2018 · ?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
????नेकी चंद के जीवन में सुधार
संस्था ओर समाज उसके साथ खड़ा है। इसी समाज सेवा के तहत संस्था के सदस्य गुरेट में नेकी चंद से चौथी बार मिलने गए। उक्त,समस्या के समाधान के लिए संस्था ने पांच सदस्यीय समिति बनाई थी, जिन्हों ने नेकी चंद घर की सफाई और पंखा दिया। नेकी चंद से बात करने पर पता चला वह अच्छा जीवन जीना चाहता है, पर जीवन के धुविधायों के कारण ऐसा नहीं कर पा रहा है। संस्था, नेकी चंद के साथ खड़ी है। अब नेकी चंद ओर समाज को उम्मीद है कि उसका जीवन जरूर बदलेगा।
संस्था का मानना है कि समाज के हर व्यक्ति को अच्छा जीवन जीने का एक मौका मिलना चाहिए।
The NGO and society stand with it. Under this social service, members of the NGO went to Gurteet for the fourth time from Neki Chand. In order to solve the problem, the NGO had formed a five-member committee, who gave cleanliness and fan to the decent house. Talking with good people came to know that he wants to live a good life, but due to the futility of life he is not able to do this. The NGO is standing with good people. Now the good and the society hopes that their life will definitely change.

12 August 2018 · ?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
संस्था के सदस्य नेकी चंद, गुरेट को जा रहे थे तो रास्ते में घायल बैल को देखा। उक्त फ़ोटो में spray लगाने की कोशिश करते हुये। सावन के महीने में नंदी जी की सेवा करने की कोशिश करते हुए
