?एक मौका एक उम्मीद संस्था?
सुरिंदर कुमार(संजू) सपुत्र श्री जगदीश चंद निवासी नंगल जरियालां, को हृदय रोग( cardiac stent) के कारण दो stent डलें हैं। पिछले एक साल से बीमारी के कारण पारिवारिक स्तिथि निर्बल है। गांव बासियों ओर परिवार के आह्वाहन पर संस्था ने 10000 रु की मदद की। संस्था, संजू के स्वास्थ्य जीवन की कामना करती है। संस्था इस परिवार की खुशहाली के लिये इनके साथ है।
